10640 करोड़ के पूंजीनिवेश से 2051 औद्योगिक प्रस्ताव स्वीकृत : कपूर

धर्मशाला : प्रदेश में 10,640 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश से 2051 नये औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनके माध्यम से 88,777 बेरोजग़ार लोगों को रोजग़ार उपलब्ध होगा।

यह जानकारी आज उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री ने मिनी सचिवालय धर्मशाला में देते हुए बताया कि प्रदेश में 2547 करोड़ निवेश से 1616 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करके 23,190 बेरोजग़ारों को रोजग़ार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सोलन जिला में बद्दी बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत दवणी 612 बीघा क्षेत्र में स्थापित नई औद्योगिक एस्टेट में 122 प्लॉट विकासित किये गये हैं।

जिला कांगड़ा में औद्योगिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 88 करोड़ 45 लाख रूपये के पूंजीनिवेश से नई 272 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गईं, जिनमें 1476 हिमाचली युवाओं को रोजग़ार उपलब्ध हुआ है तथा चालू वित्त वर्ष में 110 औद्योगिक इकाइयों के लक्ष्य में मुकाबले अब तक 11 करोड़ 72 लाख रूपये के पंूजीनिवेश से 29 इकाइयों की स्थापना की जा चुकी है।