ददाहू बस अड्डे के समीप जाम में फंसी 108 एंबुलेंस, जान का जोखिम

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: ददाहू बाजार में जाम लगना अब आम बात हो गई है, लेकिन कभी-कभार ऐसी स्थितियां गंभीर भी हो जाती हैं | आज भी एक ऐसी ही स्थिती बनी जब मधारा से मरीज लेकर ददाहू अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस ददाहू बस अड्डे के समीप जाम में फंस गई | काफी समय के बाद 108 एंबुलेंस को जाम से निकाला गया और मरीज को ईलाज मिला | 108 एंबुलेंस के चालक ने बताया कि आपातकाल में यहां अक्सर कठिनाई का सामना करना पड़ता है |

उल्लेखनीय है कि ददाहू बाजार में अक्सर जाम लग जाया करता है लेकिन इस समस्या का कोई ठोस हल नही निकल पाया है | अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला संपन्न होने के बाद, आज बुधवार के दिन भी मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी | लेकिन आज ट्रेफिक नियंत्रण को लेकर कोई व्यवस्था नजर नहीं आई, फलस्वरूप लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा | जाम का सिलसिला ददाहू से शुरू हुआ और मेला स्थल तक जारी रहा | मेला स्थल के आसपास सड़क के दोनों और लोगों द्वारा वाहन पार्क किए जाने से आवाजाही में भारी परेशानी उत्पन्न हुई | वहीं मेला स्थल में पहुंचे लोग सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे |

बताया जा रहा है कि चुनाव के चलते पुलिसकर्मियों को पोलिंग बूथों की ओर रवाना कर दिया गया है ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते के मेले में ऐसे हालात नजर आ रहे हैं आ रहे हैं। उधर थाना प्रभारी रणजीत राणा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जो कर्मचारी मौजूद हैं, उन्हें मेले में लगाया गया है तथा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।