नाहन। हिमाचल प्रदेश सरकार की “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नाहन स्थित ए.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11 मेधावी छात्राओं का चयन हुआ है। चयनित छात्राओं को सरकार द्वारा ₹25,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य व संस्थापक के.के. चंदोला ने बताया कि यह छात्रवृत्तियां जिला सिरमौर के लिए निर्धारित कुल सीटों में से अधिकतम संख्या में ए.वी.एन. स्कूल की छात्राओं को मिली हैं। यह उपलब्धि छात्राओं द्वारा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त श्रेष्ठ अंकों के आधार पर मिली है।

चयनित छात्राओं में 10वीं कक्षा से अदिति राणा, मन्नत सभरवाल, सनिग्धा यादव, सिमरन, तोशिका शर्मा, आरोही, इशिका ठाकुर, अनन्या तोमर व स्नेहा ठाकुर शामिल हैं, जबकि 12वीं से सूर्यांशी शर्मा और नंदिनी सैनी का चयन हुआ है। गौरतलब है कि अदिति राणा और मन्नत सभरवाल ने बोर्ड मेरिट लिस्ट के टॉप-10 में भी स्थान प्राप्त किया था।
प्रधानाचार्य चंदोला ने सभी छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी है।