नाहन : आज नाहन के हिंदू आश्रम में श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ऋषि मारकंडेश्वर धाम समिति बोहलियों के अध्यक्ष स्वामी तीर्थानन्द जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले 11 रामभक्तों और सनातन धर्म के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 संस्थाओं के लोगों को सम्मानित किया गया।
श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि सोसाइटी ने शुभारंभ के मौके पर राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 11 रामभक्तों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें से चार रामभक्तों, स्वर्गीय ओम प्रकाश, स्वर्गीय देवेंद्र चौधरी, स्वर्गीय डॉ. दामोदर पांडे और स्वर्गीय वेद पंसारी को मरणोपरांत सम्मानित किया गया, और उनके परिवारजनों ने यह सम्मान ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

राजीव शर्मा ने कहा, “समिति का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना और इससे जुड़े लोगों की हर संभव सहायता करना है। हम मठों और मंदिरों के कार्यों में भी पूरा सहयोग करेंगे। इसके साथ ही, सोसाइटी चिट्टे (नशीली दवाओं) के कारोबार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी, जो आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक है। हमारी युवा पीढ़ी को इसके प्रति सचेत करना हमारा लक्ष्य है।”
उन्होंने आगे बताया कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी कड़ी में, कार्यक्रम में मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधि शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।