मंडी: जिला की निहरी तहसील ने अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत जरल के दूर-दराज गांव मांगन की होनहार बेटी बबली ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरल की बारहवीं की छात्रा बबली ने 500 में से 472 अंक पाए थे, लेकिन परीक्षा में संशोधित परिणाम के बाद बबली ने अब 481 अंक पाए हैं।

बबली एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है। उनके पिता एक किसान व माता गृहणी है। बबली प्रतिदिन अपने घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए दो घंटे का सफर तय करती रही है , कड़ी चुनौतीयों के बावजूद प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल करना काबिले तारीफ़ है।
उल्लेखनीय है कि मांगन गांव आज भी सड़क यातायात से नहीं जुड़ पाया है, बबली ने बताया की वह सुबह पांच बजे उठती है और सुबह सात बजे स्कूल के लिए तैयार होकर चलना पड़ता है। शाम को चार बजे छुट्टी के पश्चात अंधेरे में 7 बजे घर पहुंचने के बाद स्कूल एवं घर के काम भी बबली के लिए चुनोतियोंपूर्ण रहा है। कठिनाइयों के बावजूद बेटी की सफलता से परिवार बहुत खुश है।
बबली के पिता कहते है कि वह खुद अधिक पढ़ा लिखा न होने के कारण बेटी की पढ़ाई में कोई मदद नहीं कर पाते थे। शिक्षक ही बबली के मार्गदर्शक रहे हैं ।बबली अब वकील बनना चाहती है और उस दिशा में अभी से ही निरंतर प्रयासरत है।