12 सितंबर को बागथन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 33 केवी और 33/11 केवी 6.30 एमवीए सबस्टेशन की आवश्यक मरम्मत के कारण 12 सितंबर 2024 को विद्युत उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी।

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल बागथन ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई है। सहायक अभियंता ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि मरम्मत कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

power cut
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।