पंकज जयसवाल

12 सितंबर को सराहां और नारग में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Demo ---

नाहन : 33 केवी सोलन-सराहां फीडर और 33/11 केवी 6.30 एमवीए सबस्टेशन सराहां की आवश्यक मरम्मत के कारण 12 सितंबर 2024 को विद्युत उपमंडल सराहां और नारग के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी।

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सराहां ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान सराहां, नारग और आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध कर लें।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

उन्होंने मरम्मत कार्य के चलते हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उम्मीद जताई गई है कि लोग इस अस्थायी परेशानी को समझेंगे। विद्युत विभाग ने निवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि मरम्मत कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

Demo ---