Hills Post

कसौली में 12 कराटे खिलाडियों ने हासिल की येलो बेल्ट

Demo

सोलन: कसौली स्थित एयर फ़ोर्स स्टेशन में कराटे की लोकल अकादमी के 15 खिलाडियों ने विभिन्न प्रकार की बेल्ट हासिल की। समुराई कराटे-डू शितोरियु इंडिया की ओर से आयोजित यह बेल्ट ग्रेडिंग कोच सेंसई अनिल सकलानी ने ली। अनिल ने बताया की ग्रेडिंग में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की ग्रेडिंग में खिलाड़ियों ने कराटे बेसिक, काता, स्पायरिंग के जबरदस्त नमूने दिखाए। इस दौरान 12 खिलाडियों ने येलो बेल्ट हासिल की जबकि दो खिलाडियों ने ऑरेंज बेल्ट और एक ने ग्रीन बेल्ट हासिल की।

karate players

ग्रीन बेल्ट हासिल करने वाले एकलौते खिलाड़ी अंश ने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया। जबकि प्रतीक और अरमान खजुरिया ने भी खूब पसीना बहा ऑरेंज बेल्ट की परीक्षा पास की। इसके अलावा खुशनूर सिंह, आदर्श कुमार, आयुष कुमार, रेहान रहमान, रकीव रहमान, गुरसीरत कौर, सुंदर थापा, नितिन सुथार, ऋषिका सुथार, तेजश्री, जतिन मिश्रा और अरुयु चौहान ने भी येलो बेल्ट हासिल करने में पूरी ताकत झोंकी। अनिल ने बताया की समुराई कराटे-डू शितोरियु इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान संजीव ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह हार्ड वर्क करते रहने का आह्वान किया।