Hills Post

नालागढ़ विधानसभा उप-चुनावों के लिए 121 मतदान दल रवाना

Demo ---

सोलन: निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा उप-चुनाव के लिए 10 जुलाई, 2024 को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 121 मतदान दल आज अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित संख्या में आरक्षित मतदान कर्मी भी तैयार रखे गए हैं। 

solan elect

उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उप-चुनाव में 93,831 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें 47,953 पुरुष तथा 45,875 महिलाएं व तीन अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 121 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इनके संचालन के लिए 570 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई, 2024 को वोट डाले जाएंगे, जबकि 13 जुलाई, 2024 को नालागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में मतगणना की जाएगी।