नाहन: राजगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय 14वीं डॉ. वाईएस परमार अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। वालीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, कोलकत्ता, उतराखंड, महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश की दस टीमों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें छ: पुरुष वर्ग की टीमें व चार महिला वर्ग की टीमें शामिल थीं।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पंजाब प्रथम, ओएनजीसी द्वितीय व एचएसआईडीसी हरियाणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें क्रमश: 50 हजार, 30 हजार तथा 20 हजार रुपए सहित ट्राफ ी व जर्सियां पुरस्कार स्वरूप दिए गए। महिला वर्ग में वेस्टन रेलवे मुम्बई प्रथम, इस्ट्रन रेलवे द्वितीय व हिमाचल तृतीय स्थान पर रहा। जिन्हें ट्राफ ी सहित जर्सियां व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही टीमों को क्रमश: 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रूपए के नकद पुरस्कार दिए गए। समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वीरेंद्र कंवर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा कल्याण को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। युवाओं को सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि युवाओं को कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को सरकारी सेवा में तीन प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। अब तक 255 खिलाडिय़ों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत प्रदेश में 6.62 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जेआर कटवाल ने मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए विभाग द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।
इस मौके पर जिला वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान व महासचिव बलदेव कश्यप, पच्छाद भाजपा मंडल के प्रधान चक्रधर भंडारी, जिला भाजपा के महासचिव केश्वानन्द शर्मा, सुरेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।