श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में ददाहू के निकट गिरी नदी में डूब जाने से एक 14 माह की बच्ची की मौत हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों की मां अपने घरेलू कार्य के कारण नदी किनारे गई थी, जहां खेलते-खेलते नन्ही बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। बताया गया है कि पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची को ददाहू अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम ने अस्पताल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली है।
श्री रेणुका जी थाना की प्रभारी प्रियंका चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनू नामक व्यक्ति की पत्नी अपने बच्चों के साथ नदी पर गए हुए थे, जहां यह हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।