145 करोड़ से बन रहा हिमाचल निकेतन, CM ने दिए 6 महीने में पूरा करने के निर्देश

Photo of author

By Hills Post

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठहरने के लिए जल्द ही एक और बेहतरीन ठिकाना मिलने वाला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन हिमाचल निकेतन का निरीक्षण किया। काम की गति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अगले छह महीने के भीतर इस भवन का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

करीब 145 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भवन में कुल 107 कमरे होंगे। इसके अलावा, यहां आने वाले लोगों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। भवन में रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, मीटिंग हॉल और डॉर्मिटरी की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यहां पार्किंग, गार्डन और ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग इलाज, पढ़ाई या अन्य जरूरी कामों के लिए दिल्ली आते हैं। अक्सर उन्हें यहां महंगे होटलों में रुकना पड़ता है या ठहरने की दिक्कत होती है। हिमाचल निकेतन ऐसे ही लोगों के लिए मददगार साबित होगा, जहां उन्हें किफायती दरों पर उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। उन्होंने सरकार के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि यह भवन दिल्ली आने वाले छात्रों और मरीजों के लिए काफी सुविधाजनक और आरामदायक साबित होगा।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार, प्रमुख आवासीय आयुक्त अजय यादव और सीएम के ओएसडी कर्नल (सेवानिवृत्त) के.एस. बांश्टू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।