नाहन : सिरमौर जिले के कालाअंब थाना क्षेत्र में स्थित सैनवाला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार की शाम को दसवीं कक्षा की छात्रा नैना देवी ने स्कूल ड्रेस में ही अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। यह हृदयविदारक घटना कटोला डुंगा खाला गांव में हुई, जहां छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी।
परिजनों के अनुसार, नैना रोजाना की तरह मंगलवार को भी स्कूल गई थी। लेकिन लौटते समय उसने रोज की तरह बस से न आकर पैदल घर का रास्ता चुना। घर पहुंचते ही वह सीधे अपने कमरे में चली गई। मां को लगा कि वह कपड़े बदलने गई है, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर जब दरवाजा खोला गया, तो बेटी को फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। इस दृश्य को देखकर परिवार गहरे सदमे में है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और रिश्तेदार बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और गांव में मातम छा गया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना के कारण नैना ने यह कदम उठाया। परिजनों का कहना है कि उसी दिन शिक्षिका ने उसे पूरी कक्षा के सामने अपमानित किया, डांटा और थप्पड़ मारा। यह घटना नैना के लिए गहरा मानसिक आघात बन गई और उसने अंदर ही अंदर घुटते हुए यह खौफनाक निर्णय ले लिया।
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अयूब खान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय स्तर पर एक आंतरिक जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति छात्रा की आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी, जिसमें कक्षा में हुई कथित घटनाएं, शिक्षकों का व्यवहार और छात्रा की मानसिक स्थिति को समझने की कोशिश की जाएगी।
प्रिंसिपल ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विद्यालय प्रशासन किसी भी तरह की अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई को लेकर निर्णय लेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाएगी, ताकि छात्रा और उसके परिवार को न्याय मिल सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, मृतका के पिता के बयान के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।