हमारा सोलन रेडियो का 15वां स्थापना दिवस कल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमालयी राज्यों के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन हमारा सोलन रेडियो 90.4 का 15 स्थापना दिवस बुधवार को एम.एस. पंवार इंस्टीट्यूट सोलन में मनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

एस.सी.ई.आर.टी. सोलन के प्रिंसिपल डॉ.हेमंत कुमार, सोलन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रीता शर्मा, डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ.जगदीश नेगी, ऑल इंडिया के रेडियो ब्राडकास्टर रहे चंडीगढ़ के सर्वप्रिय निर्मोही समेत अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह जानकारी एमएस पंवार इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बीएस पंवार ने दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।