धर्मशाला : रेणु शर्मा, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 16 मई को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन पोर्टल सक्रिय (एक्टिवेट) हो गया है और उम्मीदवार माता-पिता इस परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।