मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संसदीय कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि कल से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 से 45 आयु वर्ग में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाए, जो बीमारियों से ग्रसित हैं। वहीं इन्होंने सरकार को यह सुझाव भी दिया है कि अन्य बड़े राज्यों की तर्ज पर निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण के कार्य को किया जाए। यदि सरकार ऐसा करती है तो इससे सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहा भार कम होगा और जो लोग सक्षम हैं, वे निजी अस्पतालों में शुल्क देकर टीका लगवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने यह व्यवस्था कर रखी है। जिससे सरकार को राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। आश्रय शर्मा ने 18 से 45 आयु वर्ग वालों से टीका लगवाने का आग्रह भी किया है ताकि इस महामारी से निजात पाई जा सके।
वहीं आश्रय शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा सुदृढ़ करने की मांग भी उठाई है। आश्रय शर्मा का कहना है कि अस्पतालों में स्टाफ की कमी चल रही है जिस कारण कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को बेहतर उपचार नहीं मिल रहा और मौजूदा स्टाफ पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। उन्होंने ऑक्सीजन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
आश्रय शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन का सिलेंडर बदलने में आधे घंटे तक का समय लग रहा है और यह समय किसी भी मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।