नाहन: शराब की 180 बोतलें बरामद

Photo of author

By Hills Post

नाहन: पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की पुलिस टीम ने आज मंगलवार के दिन गश्त के दौरान मोहल्ला गोविंदगढ़ में पार्क के पास खड़ी एक गाड़ी नंबर HP-71-2251 से बिना लाइसेंस की शराब बरामद की है | मिली जानकारी के अनुसार यह शराब गाडी के अंदर रखी हुई थी | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशी शराब की 15 पेटियाँ (180 बोतलें) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । बरामद शराब फॉर सेल इन हरियाणा “For Sale in Haryana” पाई गयी ।

इस मामले में संलिप्त आरोपी मोहल्ला गोविंदगढ़ का रहने वाला पाया गया है । जिस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।