कोरोना की तीसरी लहर में हिमाचल प्रदेश के 186 संक्रमितों ने गंवाई जान

Photo of author

By Hills Post

शिमला: ताजा जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है | लेकिन कोविड-19 से तीसरी लहर के दौरान हिमाचल प्रदेश ने मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ रहा है, अब तक प्रदेश में 186 संक्रमितों की मौत की सूचना मिली है । बिलासपुर, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और सिरमौर जिला में
कोविड के कारण 10 से कम लोगों ने अपनी जान गवाई , जबकि अधिकतम संख्या कांगड़ा जिला से रही जहां 1 लोगों की मौत हुई, इसके बाद 43 लोगों की मौत
शिमला जिला में, मंडी जिला से 26 और सोलन से 19 मौतें होने का समाचार मिला एक दिन में सबसे ज्यादा 12 मौतें 3 फरवरी को हुई थीं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार कोविड-19 की तीसरी लहर हिमाचल प्रदेश में पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से हुई थी। संक्रमित मामलों की संख्या 26 दिसंबर को 12 थी जो 8 फरवरी तक बढ़कर 762 हो गई | 45 दिनों की अवधि में, राज्य ने कुल संक्रमित संख्या 49,456 तक जा पहुंची | मरने वालों में 67 संक्रमित ऐसे थे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की किसी भी खुराक के साथ टीका नहीं लगाया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।