कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र से एक नाबालिग को 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है | जिला पुलिस की एक विशेष टीम उपमंडल बंजार क्षेत्र के तूंग में निगरानी कर रहा था, इस बीच टीम की नजर एक संदिग्ध बालक पर पड़ी तो टीम को उसके व्यवहार से शक हुआ। पुलिस ने जब शक को आधार बनाकर नाबालिग की तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलोग्राम 109 ग्राम चरस पाई |

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा है कि जिला पुलिस ने नशे के कारोबार के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर रही है। नशे के कारोबार को समाप्त करने की मुहीम के तहत ही बुधवार रात्रि को पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने निगरानी के दौरान एक नाबालिग के कब्जे से 2 किलो 109 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है | नाबालिग जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार के समीप चरस की बड़ी तस्करी हो सकती है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से क्षेत्र की निगरानी शुरु कर दी थी | उन्होंने कहा कि नशा कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह चरस कहां से लाई थी और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी छानबीन की अभी की जा रही है। इस मामले में जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है | इस मामले में बंजार थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग को पुलिस ने अभी बाल सुधार समिति की निगरानी में रखा है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version