कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आनी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने सोलन निवासी व्यक्ति से दो किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है | पुलिस ने चरस बरामद करने के बाद उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी मिली है कि आनी पुलिस की टीम रविवार रात को जब गश्त पर थी, तभी पुलिस ने वाहनों की चैकिंग के दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति को जब रोका तो उसने भागने का प्रयास किया । यह देखते हुए पुलिस ने जब उसकी तलाशी की तो उसके पास से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई ।

पुलिस ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोलन निवासी लक्की के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति आनी क्षेत्र से चरस खरीदने व बेचने का कार्य पहले से करता है | रविवार रात भी स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चरस ले जाए जा रही है | पुलिस ने नाका पर जब रात को कंडूगाड की तरफ से मोटरसाइकिल को रोका तो सवार व्यक्ति से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version