सोलन: जिला पुलिस के पीओ सेल (PO Cell) ने भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने वर्ष 2019 के एक सड़क दुर्घटना मामले में अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को शिमला जिले के छैला से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। आरोपी पिछले काफी समय से कानून की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीप राम (48) पुत्र कमना राम, निवासी गांव दीद, तहसील ठियोग, जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 13 सितंबर 2019 की रात का है। आरोपी दीप राम ने परवाणू के समीप अपनी टाटा सूमो गाड़ी को तेज रफ्तार और लापरवाही से गलत दिशा में चलाते हुए एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी थी। इस संबंध में परवाणू थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279, 337 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चार्जशीट पेश की थी, जहां से उसे जमानत मिल गई थी। हालांकि, ट्रायल के दौरान आरोपी ने न्यायालय में पेश होना बंद कर दिया। बार-बार वारंट जारी होने के बावजूद जब वह अदालत में उपस्थित नहीं हुआ, तो माननीय न्यायालय ने उसे भगोड़ा अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया।
पीओ सेल की टीम लगातार इस भगोड़े की तलाश में जुटी हुई थी। गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आखिरकार 10 जनवरी 2026 को उसे शिमला के छैला से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना परवाणू में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 और 269 के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कानून प्रक्रिया से बचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अब उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।