21वीं राज्य स्तरीय महिला आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Demo ---

धर्मशाला: आधुनिक विश्व के निर्माण में तकनीकी शिक्षा का मुख्य योगदान रहा है तथा इस दिशा में हुए विभिन्न अविष्कार, अन्वेषण तथा अनुसंधानों के कारण मानव जीवन शैली को बदलकर रख दिया है। यह विचार आज महिलाओं की 21वीं राज्य स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक, तकनीकी शिक्षा, हिमाचल प्रदेश श्री विजय चन्दन ने व्यक्त किये।

उन्होंने प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने हेतू प्रदेश के सभी व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोज़गार प्रकोष्ठ स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा के बजट में 78 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

छः दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 411 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें वालीवाल, कबड्डी, खो-खो, बैडिमिंटन व बूशू प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

वॉलीवाल प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा विजेता तथा मण्डी उपविजेता रहा जबकि खो-खो में सोलन विजेता और शिमला जिला ने उपविजेता का सम्मान हासिल किया। इसके अतिरिक्त कबड्डी में सोलन जिला को प्रथम तथा मण्डी जिला को द्वितीय स्थान हासिल हुआ, जबकि बैडिमिंटन प्रतिगिता में जिला कांगड़ा एवं सोलन क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

बूशू की स्पर्धा में 48 किलोग्राम के वर्ग में कुल्ल की प्रियंका को स्वर्ण, सोलन की कमलेश को रजत तथा 52 किलोग्राम के वर्ग में बिलासपुर की मंजू को स्वर्ण तथा कांगड़ा की चंचल को रजत पदक हासिल हुए। इसी प्रतिस्पर्धा के 56 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जिला बिलासपुर की मनु व रजत पदक कांगड़ा जिला की रेणु ने प्राप्त किये। 60 किलोग्राम वर्ग में कांगड़ा जिला की प्रीति को स्वर्ण तथा सोलन की कुसुम को रजत पदक जीता जबकि 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक की विजेता जिला कुल्लू वंदना और रजत पदक विजेता ऊना जिला की स्वेता रही। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लोक नृत्य में जिला शिमला, समूह गान में सिरमौर, सोलो सॉंग में शिमला तथा मोनो एक्टिंग में जिला सोलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किये।

निदेशक, विजय चन्दन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड सुनील वर्मा, उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा डीआर शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।