21 मार्च को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं

नाहन: उपायुक्त श्री जीके श्रीवास्तव ने ज़िला के 0-5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे 21 मार्च को ज़िला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए जाने वाले पोलियो बूथों पर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाएं।

उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने ज़िला तथा प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे आस-पड़ोस में 0-5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि 21 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िला में स्थापित किए गए 546 पोलियो बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 22 व 23 मार्च को पोलियो की खुराक पीने से छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं अपना दायित्व समझते हुए ज़िला को पोलियो मुक्त करने में अपना सहयोग दें।

Demo