24 मई तक जिला ऊना में तेज हवाएं और ओलावृष्टि की आशंका, सावधानी बरतें

ऊना: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 24 मई तक जिला ऊना सहित राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की आशंका है। राघव शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 22 मई से लेकर 24 मई तक 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। साथ ही ओलावृष्टि की भी आंशका है, जिससे फसलों, फलदार पौधों व अन्य सेवाओं को नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने जिलावासियों से पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील की है। राघव शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जिला ऊना के साथ-साथ कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर व शिमला, किन्नौर के अलावा सोलन, स्पिति व सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भी मौसम 24 मई तक खराब रह सकता है। -0-

Demo