सिरमौर में 24 HT बने CHT, शिक्षा विभाग ने जारी किए पदोन्नति आदेश– देखें पूरी सूची

नाहन : जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 24 प्रधान अध्यापकों (Head Teachers) को पदोन्नत करते हुए उन्हें सेंटर हैड टीचर (Centre Head Teacher – CHT) के पद पर नियुक्त किया है। यह पदोन्नति 21 दिसंबर 2024 को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, यह पदोन्नति नियमित आधार पर HPCS (RP) Rules, 2022 के अंतर्गत Level-10 वेतनमान में की गई है, जो पूर्व में 10300-34800 + 4600/3600 ग्रेड पे के अनुरूप है। सभी शिक्षकों को जिला सिरमौर के विभिन्न राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालयों (GCPS) में पोस्ट किया गया है। पदोन्नत शिक्षकों को तैनाती वाले विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वित्तीय लाभ मिलेगा।

HT बने CHT

जिन शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है, उनके नाम और वर्तमान स्कूल इस प्रकार हैं: विद्या देवी (GPS नाहन बॉयज), नज़ीर मोहम्मद (GPS भगवाणपुर), बाबू राम (GPS टोकियों), बाबू राम (GPS गोरखूवाला), नीता राम (GPS कांडो), लाजेंदर सिंह (GPS ओएन खदरी), भानु प्रताप (GPS पराड़ा), नरवीर सिंह (GPS खदरी ), सत्य प्रकाश (GPS दून डेरिया), कदंबरी (GPS डंडा अंज), सोमनाथ (GPS झाझर), बालकृष्ण (GPS चिया-मामियाना), नीता राम – SC (GPS कुंथल), नरेश दत्त (GPS पर्दूणी), जीत सिंह – SC (GPS जोगीबन), मथुरा कुमारी (GPS डिब्बर), अनिल कुमारी (GPS जवालापुर), शालौंता भारद्वाज (GPS रोंदी), रक्षा शर्मा (GPS क्यारदा), आरती चौहान (GPS कोटली साधोरी), निशा कुमारी – (GPS बाशण), सोनिया गर्ग (GPS सेर भराल), अनुराधा मोहिल (GPS पूर्बिया मोहला) और ऋषि प्रकाश – ST (GPS खैरी)।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 30 किलोमीटर तक की दूरी पर तैनात शिक्षक को एक दिन में और 30 किलोमीटर से अधिक दूरी होने की स्थिति में 5 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। यदि शिक्षक निर्धारित समय सीमा में ड्यूटी जॉइन नहीं करते हैं, तो उनकी पदोन्नति स्वतः रद्द मानी जाएगी और वे एक वर्ष या अगली डीपीसी तक पदोन्नति से वंचित रहेंगे। इस नियम के उल्लंघन पर अगले पात्र उम्मीदवार को पदोन्नति का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।