ददाहू में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

नाहन : सिरमौर जिला के ददाहू तहसील मुख्यालय से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। संगड़ाह तहसील के गांव उगर-कंडो के रहने वाले 24 वर्षीय करण शर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ददाहू में एक किराए के मकान में रह रहा था, जहां यह हादसा हुआ।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करण को मकान में रॉड के संपर्क में आने से करंट लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही युवक को तुरंत ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक करण शर्मा को एक कुशल बाइक राइडर बताया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारणों की सही जानकारी मिल सके। करण की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।