नाहन : सिरमौर जिला के ददाहू तहसील मुख्यालय से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। संगड़ाह तहसील के गांव उगर-कंडो के रहने वाले 24 वर्षीय करण शर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ददाहू में एक किराए के मकान में रह रहा था, जहां यह हादसा हुआ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करण को मकान में रॉड के संपर्क में आने से करंट लगा। हादसे की जानकारी मिलते ही युवक को तुरंत ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक करण शर्मा को एक कुशल बाइक राइडर बताया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारणों की सही जानकारी मिल सके। करण की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।