मनाली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ‘विंटर कार्निवल-2026’ का विधिवत शुभारंभ किया। उत्सव की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने माल रोड से 300 आकर्षक झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी इन झांकियों का अवलोकन किया, जो प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित कर रही थीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनाली के पर्यटन विकास के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए 250 करोड़ रुपये की लागत से ‘रिवर फ्रंट’ विकसित करने का ऐलान किया। इसके साथ ही, ओल्ड मनाली में 2 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग निर्माण, परिधि गृह मनाली में पांच अतिरिक्त कमरे बनाने और बाढ़ सुरक्षा के लिए सात चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव सोलंग और कराल में भूस्खलन के न्यूनीकरण कार्यों के लिए भी 25-25 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हिमाचल को प्राकृतिक, साहसिक और धार्मिक पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई इको-टूरिज्म नीति लागू की गई है, जिसके तहत नवंबर 2025 तक 11 साइटें आवंटित की जा चुकी हैं और 245 नए ट्रैकिंग रूट चिन्हित किए गए हैं। होम-स्टे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ब्याज अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत 5 करोड़ रुपये तक के निवेश पर शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में क्रमशः 3%, 4% और 5% ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में 16 नए हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं, जिनमें मनाली, जिस्पा, सिस्सू और रक्कड़ आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को ‘पर्यटन राजधानी’ के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि बनखंडी में 619 करोड़ रुपये से विश्व स्तरीय प्राणी उद्यान बन रहा है, जबकि शिमला के कुफरी में प्रदेश का पहला स्काईवॉक ब्रिज बनाया जाएगा। उन्होंने गोविंद सागर झील में शुरू की गई क्रूज और जेट-स्की जैसी जल क्रीड़ा गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे अन्य जलाशयों में भी विस्तार दिया जाएगा।
स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली में 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।