नाहन : कांग्रेस के युवा नेता आमिर खान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार और BCCI पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में पहलगाम हमले में 26 निर्दोष महिलाएं विधवा हुईं और कई जवानों ने देश के लिए शहादत दी। ऐसे समय में क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मनाना उनके सामने अनुचित और असंवेदनशील है।
आमिर खान ने कहा कि भाजपा का नकली राष्ट्रवाद अब खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या BCCI और केंद्र सरकार के लिए उन 26 परिवारों और शहीद जवानों की कोई अहमियत है। आमिर ने कहा कि सरकार को न तो सैनिकों की मौत से और न ही आम नागरिकों की पीड़ा से कोई लेना-देना है, उनका केवल वोट बैंक और कुर्सी बचाना ही प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान जैसे आतंकवाद समर्थित देश के साथ कोई खेल नहीं खेला जाना चाहिए। सबसे पहले आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, उसके बाद ही खेलों की बात की जा सकती है।