26 अक्तूबर को राजगढ़ के दस स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीन

Photo of author

By Hills Post

नाहन: राजगढ़ ब्लॉक की आठ पंचायतों में 26 अक्तूबर अर्थात मंगलवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी । जिसके लिए दस केंद्र स्थापित किए गए है । एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने सोमवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्तूबर को आंगनबाड़ी केंद्र सेरजगास, पंचायतघर करगानू , स्वास्थ्य उप केंद्र नेई-नेटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरगांव, पंचायत घर भवन राणाघाट, पंचायत घर भवन थैना बसोतरी, आयुर्वेदिक औषधालय शिलांजी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कड़ीयूत, दून देवरिया और शलामू में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी । जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं ।

एसडीएम ने संबधित क्षेत्रं के लोगों से अपील की है कि जिन पात्र व्यक्तियों ने पहली डोज के उपरांत 84 दिन पूर्ण कर लिए है ऐसे सभी पात्र व्यक्ति निर्धारित केंद्रो पर जाकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगवा लें । उन्होने सभी पंचायत पदाधिकारियों , महिला एवं युवक मंडल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि इस कार्यक्रम में अपना रचनात्मक सहयोग दे और ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक करें । ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से वंचित न रहे ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।