Hills Post

ददाहू सिविल अस्पताल प्रबंधन के लिए 27 लाख का बजट पारित

श्री रेणुका जी: ददाहू सिविल अस्पताल में आज रोगी कल्याण समिति की एक बैठक एस.डी.एम. नाहन रजनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्थानीय विधायक विनय कुमार भी उपस्थित रहे | समिति के सदस्य सचिव एवं एस.एम.ओ. डॉक्टर अमनप्रीत ने बताया कि अस्पताल के सुचारू प्रबंधन के लिए लगभग ₹27 लाख का बजट पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की आय बढ़ाने के लिए पार्किंग व कैंटीन को किराए पर दिया जाएगा।

ददाहू सिविल अस्पताल

उन्होंने बताया कि पार्किंग केबल एक वर्ष के लिए किराए पर दी जाएगी। हॉस्पिटल में सी.सी.टी.वी. कैमरो की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि एंबुलेंस के चार्जेस 1000 रुपए की बजाय 11 सो रुपए देने होंगे, स्पेशल वार्ड के ₹400 व मेडिकल सर्टिफिकेट के ₹400, मेडिकल फिटनेस के सो रुपए, गन मेडिकल सर्टिफिकेट के 1500 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह डेंटल सेक्शन में भी  मामूली चार्ज बढ़ाये गए हैं वहीं फर्स्ट ऐड करने वालों को हजार रुपए देने होंगे | इस अवसर पर बीएमओ धगेड़ा डॉ मोनीशा अग्रवाल, डॉ विनोद तोमर, पंचायत प्रधान पंकज गर्ग, एस. डी. ओ. दलीप तोमर, रोशन शर्मा वार्ड सिस्टर उर्मिला कश्यप सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।