सोलन: सहकारी सभा से तीन करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेकर न चुकाने वाले सुबाथू के एक कारोबारी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी मनन गर्ग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, जिससे बचने के लिए वह फरार हो गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबाथू के लोअर बाजार निवासी मनन गर्ग ने गैर-कृषक ऋण एवं बचत सहकारी सभा, सुबाथू से लोन लिया था। तय समय पर लोन न चुकाने के कारण सभा ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। आरोपी पर ब्याज सहित कुल देनदारी 3 करोड़ 4 लाख 47 हजार 910 रुपये बनती है।

लोन रिकवरी के लिए यह मामला सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं, सोलन की अदालत में चल रहा था। अदालत द्वारा मनन गर्ग को कई बार पेश होने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह पेश नहीं हो रहा था।
इसके बाद, अदालत ने 3 अक्टूबर को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। वारंट मिलने के बाद सुबाथू पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह घर से फरार हो गया था। लगातार पुलिस की दबिश के चलते, आरोपी मनन गर्ग ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को सहायक पंजीयक सभाएं, सोलन की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।