शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा दिवाली से पहले 3% महंगाई भत्ते (DA) का एरियर देने की घोषणा के बावजूद, कई प्रमुख विभागों, बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों को यह भुगतान अभी तक नहीं मिला है। दिवाली बीत जाने के बाद भी एरियर न मिलने से कर्मचारियों में भारी निराशा है। हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने एक बयान में कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC), नौणी विश्वविद्यालय, बिजली बोर्ड, वन निगम, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, हिमफेड और जिला परिषद समेत दर्जनों विभागों के कर्मचारी आज भी इस एरियर से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत निराशाजनक है, क्योंकि ये सभी कर्मचारी भी प्रदेश के विकास में समान योगदान दे रहे हैं। नरेश ठाकुर ने कहा कि समान काम करने वालों को समान लाभ मिलना उनका संवैधानिक अधिकार है और सरकार को यह असमानता तुरंत खत्म करनी चाहिए।
महासंघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे शीघ्र हस्तक्षेप कर सभी वंचित विभागों को यह 3% एरियर और पिछले सभी लंबित भत्तों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों के धैर्य की अब परीक्षा न ली जाए, क्योंकि त्योहार बीत चुका है और वे अब भी अपने अधिकार का इंतजार कर रहे हैं।