सोलन में जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन शातिर ठग गिरफ़्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस ने मुस्तैदी का परिचय देने हुए कई राज्यों में ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ़्तार किया है। दरअसल सोलन के व्यवसाई अशोक कुमार 50 बीघा जमीन की खरीद मामले में ठगी का शिकार हो गए। वर्ष 2023 में जमीन खरीद के संबंध में कंडाघाट के रहने वाले टेक चन्द व राजेन्द्र सिंह उनके पास आते हैं और कहते हैं कि नरेन्द्र व संजय गुप्ता निवासी उत्तराखण्ड व हरियाणा को कंडाघाट के आसपास लगभग 50 बीघा जमीन चाहिए। उन्होंने कहा कि वे यह जमीन अस्पताल व गुरुद्वारा बनाने के लिए बाबा मलकीयत सिह के लिए लेना चाहते है। कंडाघाट में गुरुद्वारा व अस्पताल बनाने के नाम पर की ठगी का पता सोलन के व्यवसाई को बहुत देर बाद लगता है।

उस समय आरोपियों ने व्यवसाई से कहा कि बाबा कंडाघाट में गुरुद्वारा व अस्पताल बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट के आसपास की जमीन गुरुद्वारा व अस्पताल बनाने के लिए उपयुक्त है। बाद टेक चन्द कहते हैं कि वे अपने रिश्तेदार राजेन्द्र से बात करवा देंगे तथा नरेन्द्र व संजय गुप्ता को लेकर उसके पास आएंगे ।

जनवरी 2023 में टेक चन्द अपने साथी राजेन्द्र, नरेन्द्र व संजय गुप्ता को लेकर अशोक कुमार के पास आए और कंडाघाट में श्रीमति आशा देवी की 50 बीघा जमीन उन्हें दिखाई। जमीन देखने के कुछ दिन बाद ठगों ने कहा कि जमीन उन्हें पसन्द आ गई और उन्होंने बाबा को भी जमीन दिखा दी है, जिन्हें यह जमीन बहुत पसन्द आई है। उन्होंने कहा कि बाबा जमीन पर अस्पताल व गुरुद्वारा बनाने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा जी को जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई गई है।

इन व्यक्तियों ने ठगी का शिकार व्यवसाई को यह विश्वास दिलाया कि यदि यह जमीन आशा देवी से कम दामों में खरीद लेते है तो बाबा को आगे जमीन बेच कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने मुनाफा भी आधा-आधा बाँटने के लिए अपनी स्वीकृति दी। अशोक कुमार उनकी बातों में आ गया तथा यह जमीन श्रीमति आशा देवी पत्नी श्री रजनीश वासूदेवा से खरीदने के लिए तैयार हो गया। परन्तु अशोक कुमार इस बात से अनजान थे कि वे सभी लोग मिले हुए हैं, तथा उनसे ठगी की जा रही है।

इस बीच जमीन की मालकिन श्रीमती आशा देवी के पति रजनीश वासूदेवा का एक दोस्त शोधी निवासी डी.डी. मोदगिल जमीन खरीदने की मध्यस्थता करते हुए जमीन की कीमत 64 करोड तय करवा देता है। कीमत तय होने के बाद आशा देवी के पति रजनीश वासूदेवा इनसे सोलन में आकर इकरार नामा बनाने की बात कहते हैं।

रजनीश वासूदेवा 11-02-2023 के दिन डी.डी. मोदगिल व सुनील त्रिपाठी के साथ ठगी का शिकार व्यवसाई के पेट्रोल पम्प खूण्ठीधार, सोलन आते हैं। कुछ देर बाद नरेन्द्र, संजय गुप्ता, संजीव गर्ग व कुछ अन्य व्यक्ति भी इनके पैट्रोल पम्प आ जाते हैं। रजनीश वासूदेवा कहते हैं कि वह आज ही इकरारनामा करना चाहते है, क्योंकि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है।

यह सब जानने के बाद अशोक कुमार ने इन लोगों को 01 करोड रुपए कैश व 7.5 -7.5 करोड रुपए के दो चैक दे देते हैं तथा इनसे पैसा लेने के बाद आरोपी कहते हैं कि बाबा जी से मिलकर वह जल्द इकरारनामा बनवा देंगे। बाद में यह ठग अशोक कुमार से कोई संपर्क नहीं करते और फोन उठाना भी बंद कर देते हैं। व्यवसाई द्वारा दिए गए चैक भी बाउंस करवाकर दिल्ली में पैसा ऐंठने की नीयत से झूठे तथ्यों के आधार पर इनके विरुद्ध (138 NI Act) के तहत केस करवा दिया जाता है।

इस मामले में अशोक कुमार को जब ठगी का अहसास होता है तो वह जुलाई 2024 में पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करवाते हैं । पुलिस थाना सदर सोलन ने मामला दर्ज होने के बाद मामले में तुरंत ही संबधित रिकॉर्ड की छानबीन की जाती है। अब मामले में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने संलिप्त तीन मुख्य आरोपियों संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व. श्री राकेश कुमार, अमर विहार जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 52 वर्ष, मलकियत सिंह पुत्र श्री धर्म सिंह निवासी नाडा साहिब तहसील व जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 60 वर्ष व संजीव कुमार गर्ग पुत्र स्व. श्री मुकेश कुमार निवासी अमर विहार जगाधरी हरियाणा उम्र 52 वर्ष को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है I

जांच के बाद पता चला है कि उक्त तीनो ठगी के आरोपी पहले भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इनके विरुद्ध उतराखंड राज्य के देहरादून व हरियाणा के जगाधरी में पहले भी 4 धोखाधड़ी व चोरी के मामले दर्ज हैं I गिरफ्तार आरोपियों को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया है कि उक्त आरोपियों ने देहरादून के कारोबारी से भी 3 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने कहा है कि तीनो आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं। मामले में आगामी जांच अभी भी जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।