हिमाचल उपचुनाव के बाद 3 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के बाद आज विधानसभा में तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपत ली। विधानसभा में तीनों विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित विधायकों में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर देहरा से चुनकर आई हैं। नालागढ़ से नवनिर्वाचित बावा हरदीप सिंह और हमीरपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आशीष शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शपथ दिलाई। 3 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद अब साढ़े चार महीने बाद विधायकों की संख्या 68 हो गई है।

three mla

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “मैं नहीं देहरा विधानसभा है” । नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में अपनी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को रखेंगे।