नाहन : नाहन के 3 खिलाड़ियों अथर्व कौशल, नाविका शर्मा, और समरवीर सिंह रोहिला का चयन राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 16 से 18 नवंबर तक श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। आज तीनों खिलाड़ी श्री नगर में होने जा रही राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। तीनों खिलाड़ी वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम मार्शल आर्ट्स अकादमी, नाहन के प्रशिक्षित हैं, जहां इन्हें कोच जावेद उल्फत द्वारा पेंचक सिलात का प्रशिक्षण दिया गया।
सितंबर 2024 में मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर सिरमौर का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का मौका दिलाया।
श्रीनगर में होने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। वॉरटाइम कॉम्बैट सिस्टम की इस नई उपलब्धि से अकादमी के कोच और खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। इस अकादमी से पहले भी कई राष्ट्रीय के खिलाड़ी निकल चुके हैं।
सिरमौर पेंचक सिलात एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलात एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंदर आजाद ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है, जिससे प्रदेश और अकादमी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊंचा होगा।