धर्मशाला: 32 मील-रानीताल सड़क के सुधारीकरण पर 60 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने आज 186.25 लाख रूपये से बनने वाले हारचक्कियां-धारकलां सड़क के भूमि पूजन के उपरान्त धारकलां में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से धुलाड़ी, छांब व धारकलां गांवों के लगभग 2 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सफेदा चौक से परगोड़ सड़क के सुधारीकरण के अन्तर्गत 4 किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछा दिया गया है जिसपर 25 लाख रूपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पन्दवार-फोगल-मनेई सड़क पर तारकोल बिछाने पर 18 लाख रूपये व्यय किए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परगोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसपर लगभग 11.60 लाख रूपये व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र लपियाणा के स्टाफ क्वाटरों पर 70 लाख रूपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना-धुलाड़ी पेयजल योजना की डीपीआर स्वीकृति हेतू भेजी गई है जिसपर लगभग 50 लाख रूपये व्यय होंगे।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष कैप्टन डीआर शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग पीसी पालिया, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग गुलशन कालिया, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रधुवीर सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।