400 लाख टन चावल व गंदम सडने की कगार पर

Photo of author

By Hills Post

नाहनः देश के एफसीआई गोदामों में करीब 400 लाख टन चावल व गंदम सडने की कगार पर पहुंच गया है, परंतु भूख से त्रस्त देश की जनता को राहत के नाम पर अंर्तराष्ट्रीय बाजार का हवाला देकर केंद्र सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है। यह बात नाहन सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव जेपी नडडा ने कही। उन्होंने महंगाई का दूसरा नाम कांग्रेस बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं भ्रष्टचार के कारण देश में महंगाई बढ रही है।

श्री नडडा ने कहा कि देश में आनाज की कमी नहीं है, कमी है तो केवल नीतियों की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार किसान विरोधी सरकार है क्योंकि इस सरकार ने अपने कुल दो लाख करोड के बजट में कृषि हेतू केवल 900 करोड के बजट का ही प्रावधान किया है। नडडा ने कहा कि किसानों को मारने का मतलब है भारत को मारना। श्री नडडा ने कहा कि देश में गरीबी घटी नहीं बल्कि बढ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को सच बताने के लिए 21 अप्रैल को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ जुटेगी, जिसमें हिमाचल से लाखों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।