43वीं राज्य स्तरीय सिनियर फुटबाल प्रतियोगिता

Photo of author

By Hills Post

नाहन: 43वीं राज्य स्तरीय सिनियर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में सिरमौर रेड व हमीरपुर ने जगह बना ली है। आज सुबह खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हमीरपुर की मजबूत टीम ने मेजबान सिरमौर ग्रीन को एक तरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया। इस मुकाबले में मेजबान टीम की रक्षापंक्ति काफी कमजोर नजर आई। हमीरपुर के विजय राणा ने 32वें व 88वें मिनट में दो गोल दाग कर अपनी टीम का फाइनल में रास्ता पक्का कर दिया।

82वें मिनट में गोल दागने वाले दीपक चौधरी इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किए गए। हमीरपुर के लिए एक गोल 76वें मिनट में करूनेष ने किया। प्रतियोगिता के दूसरे महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुुकाबले में मेजबान सिरमौर रेड ने सोलन को 3-1 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए पवन, प्रतीक व अनुज ने 9वें, 57वें व 69 वें मिनट में गोल दागे जबकि सोलन के लिए एक मात्र गोल समरत ने 78वें मिनट में किया। इस मैच में संजीव को बेहतरीन खिलाडी घोषित किया गया। मैच के अंतिम क्षणों में मेजबान टीम ने गोल करने के दो आसान मौके गंवा दिए अन्यथा जीत का अंतर अधिक हो सकता था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम फलड लाइट में चौगान मैदान में खेला जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।