नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 46वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत रोमांचक मुकाबले के साथ हुई। सिरमौर की टीम( ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन को 80-50 से हराया और टूर्नामेंट में दमदार जीत के साथ प्रवेश किया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमें पूरी मजबूती के साथ खेलती नजर आईं। एक समय मैच पूरी तरह बराबरी पर था जब स्कोर 29-30 के आसपास पहुंच गया, वहीं इसके बाद सोलन ने तेज खेल दिखाते हुए 38-35 की बढ़त भी बनाई, जिससे दर्शकों में रोमांच और उत्सुकता और बढ़ गई।
लेकिन इसके बाद सिरमौर की टीम पूरी तरह मैच पर हावी हो गई। शानदार डिफेंस, बेहतरीन पासिंग और तेज़ आक्रमण के दम पर सिरमौर ने लगातार अंक बनाए और सोलन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अंतिम क्वार्टर में सिरमौर ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया और 80-50 के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। खिलाड़ियों के शानदार खेल से दर्शकों ने भी जोरदार तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया।

उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और अनुशासन को मजबूत बनाते हैं। टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं और आने वाले दिनों में कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।