5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला धूमधाम से शुरू

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला आज विधिवत शुरू हो गया। मां बेटे के पवित्र मिलन के प्रतीक इस मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
renuka fair 24

परंपरा अनुसार गिरी नदी के तट पर देव पालकियों का स्वागत किया गया और उसके बाद यहां मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम भगवान की पालकी के साथ साथ देवपालकियों का देव अभिनन्दन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। गिरी नदी के तट पर पहुंची देव पालकियों के दर्शन के लिए लोगों का खूब सैलाब उमड़ा। शोभायात्रा जब गिरी नदी के तट से  मंदिर परिसर के लिए रवाना हुई तो पूरा क्षेत्र माँ रेणुका व भगवान परशुराम के जयकारों के साथ ढोल नगाड़ों की धुनों से गूंज उठा।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने  अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय रेणुका  मेले की देश व प्रदेश वासियों को बधाईयां दी और कहा कि उन्हें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय  रेणुका जी मेले के शुभारंभ का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम और माता रेणुका का आशीर्वाद पूरे प्रदेश पर बना रहे, वह यह कामना करते हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेणुका बांध निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चलते अभी निर्माण कार्य रुका हुआ है।

दशमी के दिन शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला आगामी 15 नवंबर तक चलेगा इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंची देव पालकियों के लोग एक साथ यहां अगले 5 दिनों तक दर्शन कर पाएंगे साथ ही मेले में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।