नाहन: जाबल का बाग में युवक के कब्जे से 5.7 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जाबल का बाग बाईपास सड़क पर दबिश दी गई, जहां एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति नवदीप प्रीतम पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी गांव जबल का बाग, डाकघर एवं तहसील नाहन, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के कब्जे से 5.7 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

SIU टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बतया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में प्रस्तुत कर पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की है ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके और इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

नेगी ने एक बार फिर दोहराया है कि नशीले पदार्थों की तस्करी व सेवन के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।