सिरसा: फरीदाबाद के पुराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 50 वर्षीय विधवा के साथ दो सितंबर को हुए बलात्कार के मामले को पुलिस ने बुधवार को शिकायत मिलने पर दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी महिला का जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घटना के समय शराब पी हुई थी। सेक्टर-19 के पास लेबर क्वार्टर में एक 50 वर्षीय महिला बेटे के साथ रहती थी। महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसका बेटा इस कंपनी में काम करता है। इन्हीं क्वार्टरों में महिला का 52 वर्षीय जेठ दुखी प्रसाद भी रहता था ।आरोप है कि दो सितंबर को जन्माष्टमी की रात को दुखी महिला के कमरे में घुस गया और इसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। महिला इस धमकी से डर गई और इसने किसी को नहीं बताया। जब इसके बेटे ने अपनी मां से चुप रहने का कारण पूछा तो इसने घटना बताई। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने दुखी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसको गिरफ्तार कर लिया है।