55 साल पुराने शहीद कुलविंदर मेमोरियल स्कूल को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपा अध्यक्ष

नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र की पड़दूनी पंचायत में स्थित शहीद कुलविंदर सिंह मेमोरियल हाई स्कूल, गिरिनगर को बंद करने के निर्णय का स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी तीखा विरोध किया है। उन्होंने सरकार के इस कदम को शहीदों के सम्मान और बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ करार दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि 55 सालों से चल रहा यह स्कूल कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक कुलविंद्र के नाम पर चल रहा है और बड़ी संख्या में यहां पर छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि 55 वर्षों से यह स्कूल क्षेत्र के कई गांवों के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है और इसका अपना भवन, खेल मैदान व आधारभूत ढांचा मौजूद है। बावजूद इसके, सरकार ने इस स्कूल को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

शहीद कुलविंदर मेमोरियल स्कूल

स्थानीय लोगों के साथ मिलकर डॉ. बिंदल ने एडीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि स्कूल को बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।

डॉ. बिंदल ने कहा कि किसी भी हाल में शहीद के नाम पर चल रहे इस स्कूल को बंद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह न केवल शहीद कुलविंदर सिंह का अपमान है बल्कि उन सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है जो इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।” उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर नाहन क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पिछली सरकार द्वारा स्थापित कई जन-हितैषी संस्थानों को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कालाअंब उप-तहसील, जो पूरी तरह से कार्यरत थी, उसे बंद कर दिया गया। साथ ही पाँच पटवार सर्कल भी बंद कर दिए गए और तीन प्राइमरी हेल्थ सेंटर और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को भी बंद करने के आदेश जारी हुए।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है तब वे चुप्पी साधे बैठे हैं। “इससे साफ प्रतीत होता है कि संस्थानों की तालाबंदी कांग्रेस नेताओं की सहमति से हो रही है।”

पड़दूनी पंचायत की प्रधान सरोज देवी ने कहा कि इस स्कूल में क्षेत्र के 3–4 गांवों के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल को बंद करना न केवल इन बच्चों के साथ अन्याय है, बल्कि एक शहीद की स्मृति का भी अपमान है। उन्होंने भी राज्यपाल से मांग की कि स्कूल को हर हाल में बंद होने से बचाया जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।