शिलाई: पुलिस थाना शिलाई गश्त के दौरान रोनहाट रोड पर शिलाई की एक दूकान (बीजा राम एण्ड सन्स) की करियाना/कन्फेक्शनरी के मालिक नीलू राम पुत्र श्री भगत सिंह निवासी गांव व डा. शिलाई जिला सिरमौर से 11 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार करियाना/कन्फेक्शनरी की दुकान में चरस बेचने का धंधा भी चल रहा था। पुलिस इस सूचना के आधार पर नीलू राम की दुकान पर पहुंची तो वह दुकान के अंदर बैठा था, पुलिस के अनुसार दुकान में काऊंटर के ऊपर रखे एक प्लास्टिक जार में जिसमं काफी मात्रा मे सिक्के भरे हुए थे के बीच मे एक छोटी प्लास्टिक डिब्बी पारदर्शी छुपाकर रखी हुई थी। छोटी प्लास्टिक डिब्बी से पुलिस ने 11 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे NDPS ACT के अतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।
वहीं एक अन्य मामले में शिलाई पुलिस ने रोनहाट से हरिपुरधार के पास मौजूद व्यक्ति से 45 ग्राम चरस बरामद की है। पैदल रोनहाट की ओर से आते इस व्यक्ति ने जब सफेद रंग का एक कैरी बैग सडक से नीचे फैंका और भागने की कोशिश की तो पुलिस को शक हो गया, पुलिस ने उसे कुछ प्रयास के बाद पकड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी का नाम केवल राम पुत्र स्व. श्री रति राम निवासी गांव बौंच डा. कोटी बौंच तहसील व थाना शिलाई जिला सिरमौरबताया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे NDPS ACT के अतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।