शिलाई में 56 ग्राम चरस बरामद, दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

Photo of author

By Hills Post

शिलाई: पुलिस थाना शिलाई गश्त के दौरान रोनहाट रोड पर शिलाई की एक दूकान (बीजा राम एण्ड सन्स) की करियाना/कन्फेक्शनरी के मालिक नीलू राम पुत्र श्री भगत सिंह निवासी गांव व डा. शिलाई जिला सिरमौर से 11 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार करियाना/कन्फेक्शनरी की दुकान में चरस बेचने का धंधा भी चल रहा था। पुलिस इस सूचना के आधार पर नीलू राम की दुकान पर पहुंची तो वह दुकान के अंदर बैठा था, पुलिस के अनुसार दुकान में काऊंटर के ऊपर रखे एक प्लास्टिक जार में जिसमं काफी मात्रा मे सिक्के भरे हुए थे के बीच मे एक छोटी प्लास्टिक डिब्बी पारदर्शी छुपाकर रखी हुई थी। छोटी प्लास्टिक डिब्बी से पुलिस ने 11 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे NDPS ACT के अतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है। 

shilai police

वहीं एक अन्य मामले में शिलाई पुलिस ने रोनहाट से हरिपुरधार के पास मौजूद व्यक्ति से 45 ग्राम चरस बरामद की है। पैदल रोनहाट की ओर से आते इस व्यक्ति ने जब सफेद रंग का एक कैरी बैग सडक से नीचे फैंका और भागने की कोशिश की तो पुलिस को शक हो गया, पुलिस ने उसे कुछ प्रयास के बाद पकड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी का नाम केवल राम पुत्र स्व. श्री रति राम निवासी गांव बौंच डा. कोटी बौंच तहसील व थाना शिलाई जिला सिरमौरबताया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे NDPS ACT के अतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।