धर्मशाला: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नगरोटा बगवां एवं इंदौरा विकास खण्ड के जिन बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्ड नहीं बने हैं, उनके स्मार्ट कार्ड 6 मई से 8 मई तक इन विकास खण्ड मुख्यालयों पर बनाये जाएंगे ताकि इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक बीपीएल परिवार को मिल सके।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि जिला में जिन बीपीएल परिवारों के स्मार्ट कार्ड अभी तक नहीं बन पाये हैं, उनके लिये सरकार द्वारा एक मास का एक और अवसर प्रदान किया गया है तथा जिला के सभी विकास खण्डों में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य 13 विकास खण्डों में स्मार्ट कार्ड बनाने की तिथि को शीघ्र निर्धारित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया दी कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के पांच सदस्यों को पंजीकृत किया गया है, जिन्हें वर्ष के दौरान 30 हजार रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी तथा इस बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार को कोई भी प्रीमियम अदा नहीं करने पड़ेगा।
श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि छः गंभीर रोगों की स्थिति में बीपीएल परिवार को 1.75 लाख रूपये की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 51,500 से अधिक परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी कर दिये गये हैं।
उपायुक्त ने जिला के सभी बीपीएल परिवार से अपील की है कि जो परिवार किन्ही कारणों से अपने स्मार्ट कार्ड नहीं बनवा पाये हैं, वह निर्धारित तिथि व स्थान पर जाकर अपना कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि जिला के प्रत्येक बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।