Hills Post

सुंदरनगर में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू

Demo ---

सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल ने आज मंगलवार के दिन सुंदरनगर में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारंभ किया । इस इवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से निकाली शोभायात्रा में भाग लिया। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग पारंपरिक वेशभूषा में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए । विधायक ने नगौण खड्ड में नलवाड़ मेले की खूंटी गाड़ी और गौवंश की पूजा की। उसके उपरांत राकेश जम्वाल ने जवाहर पार्क सुन्दरनगर में मेले के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण भी किया ।

नलवाड़ मेला

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुंदरनगर का नलवाड़ मेला पूरे उत्तर भारत में अपने खास आयोजन के लिए जाना जाता है। लोगों को मेले में विशेषकर उन्नत नस्ल के पशुओं की खरीद-फरोख्त के अच्छे अवसर मिलते हैं। जिसके लिए दूरदराज के क्षेत्रों से किसान इस मेले में खास दिलचस्पी से भाग लेते हैं।
सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की चर्चा करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि निहरी में 8 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई भवन तथा सुन्दरनगर में 12 करोड़ रूपये की लागत से एमएलएसएम कलस्टर भवन का कार्य पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण जल्द ही कर दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर सीवरेज योजना के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बाद कार्य आरंभ कर दिया गया है। 219 करोड़ रुपये की लागत से ततापानी-सेरीकोठी-सलापड़ सड़क के सुधारीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, डेंटल कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया ।

nalwad mandi

मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उप मंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नलवाड़ मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एपीएमसी चेयरमैन दिलीप ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, नगर परिषद सुंदरनगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वार्ड खिलड़ा भूपेंद्र ठाकुर, तहसीलदार एवं मेला अधिकारी जगदीश चंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ,अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य दलित एवं अल्पसंख्यक सोशल रिफार्म अध्यक्ष राज्य पेंशन समाज ईआर ए. जी. शेख के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Demo ---