7 से 11 नवम्बर तक अंबाला में आयोजित होगी अग्निवीर (महिला) सेना भर्ती

Photo of author

By Hills Post

ऊना: अग्निपथ योजना के तहत महिला सेना भर्ती 7 से 11 नवम्बर तक अंबाला कैंट (हरियाणा) में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि इस सेना भर्ती में हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की महिला अभ्यार्थी भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने वाली इच्छुक महिला अभ्यार्थी भारतीय थल सेना की वेबसाईट पर 7 सितंबर  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत महिला सामान्य डयूटी पद के लिए आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष तथा कम से कम 162 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर के उपरांत अभ्यार्थी की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भर्ती प्रक्रिया हेतू एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।