788 लीटर अवैध शराब बरामद

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा राज्य में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 788 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। यह जानकारी राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने आज यहां दी। 

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान विभिन्न जिलों में आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करने के 15 मामलों पर कार्रवाई करते हुए 4,53,290 रुपये की 788 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में 75 लीटर, मंडी में 6 लीटर, कांगड़ा में 28 लीटर और शिमला में 504 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। 

आबकारी टीम द्वारा चार अलग-अलग मामलों में जिला मंडी में 65 लीटर तथा राजस्व जिला नूरपुर में 110 लीटर, अवैध शराब (लाहन) नष्ट की गई है। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त ने कहा कि भविष्य में भी अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए इस तरह का अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों को अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर कड़ी नज़र रखने तथा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Demo