8वें वेतन आयोग के गठन का कर्मचारी महासंघ ने किया स्वागत, समयबद्ध रिपोर्ट सौंपने की मांग

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने 8वें वेतन आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति और उसकी शर्तों (टर्म ऑफ रेफरेंस) को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। महासंघ ने इसे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में एक बड़ा कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है।

मंगलवार को जारी एक बयान में, महासंघ ने कहा कि इस फैसले से लाखों कर्मचारियों के बीच अपनी सेवा-सुरक्षा और आर्थिक भविष्य को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है। महासंघ ने इस कदम को सरकार का एक संवेदनशील और समाधान-मुखी रुख बताया है।

इसके साथ ही, महासंघ ने यह उम्मीद भी जताई है कि 8वां वेतन आयोग अपनी सिफारिशें एक तय समय-सीमा के भीतर (समयबद्ध रूप से) पेश करेगा। महासंघ ने कहा कि नई वेतन-भत्ता और पेंशन व्यवस्था को वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप, न्यायसंगत और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।

महासंघ ने केंद्र के इस फैसले का एक बार फिर स्वागत करते हुए कहा कि वे कर्मचारियों के हितों को लेकर सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।